सबसे अच्छा चोप्पिंग टूल Pigeon Handy Chopper आप मात्र 300 रूपये में खरीद सकते हैं

0

हमे अपने परिवार के लिए खाना बनाना अच्छा लगता है पर इस खाना बनाने के पूरे काम में जो सबसे ज्यादा कठिन और बोरिंग लगता है वो है सब्जी की ग्रेवी बनाने के लिए प्याज,लहसुन, हरी मिर्च आदि काटना, सबसे ज्यादा तो प्याज काटने में दिक्कत होती है क्योकि प्यास को काटते समय आँखों से अश्रुधारा बहने लगती है|

मेरे लिए तो प्याज काटना एक जंग की तरह है जो मुझे बिना रोये ही रुला देता है| हमेशा से मुझे एक ऐसा टूल चाहिये था जो मेरे इस काम को आसान कर दे| तो जल्द ही मुझे एक टूल के बारे में पता चला और वो था Pigeon New Handy Plastic Chopper with 3 Blades| इस चौपर की मदद से मैं आसानी से प्याज काट सकती थी, फिर क्या था मैंने फटाफट आर्डर किया और ये टूल मंगा लिया|

फिर मैंने सोचा क्यों न दूसरी लेडीज का काम भी कुछ आसान कर दिया जाए और उनके इस टूल के बारे में बताया जाए| ये टूल सिर्फ लेडीज के लिए ही नही उन बच्चो के लिए भी अच्छा है जो काम की वजह से या पढाई की वजह से घर से दूर रहते हैं और उनको कोई खाना बनाने वाली बाई या तो मिलती नही है या बच्चे इतने खर्चे होने की वजह से बाई नही रख पाते|

तो ….बहनों और भाइयो और बच्चो…..

लो मैं आ गयी, लोगो ने तो दिए होंगे बड़े बड़े नजराने लाई हूँ में तेरे ये ये टूल……

आज में आपको इस टूल के बारे में बताने वाली हूँ जिसे मैं काफी समय से इस्तेमाल कर रही हूँ और ये बहुत काम का टूल है|

Handy chopper price यानि इस टूक की कीमत –   

283.00 रूपये, 212 रूपये के डिस्काउंट के बाद 

वारंटी

6 महीने

साइज़

17 x 8 x 17 cm ; 358 g

PRONS / अच्छे फीचरस / Chopper Uses

  • इससे आप आसान से प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च को काट सकते है|
  • ये टूल एबीएस प्लास्टिक से बना है जिसकी वजह से ये लंबे समय आपके किचन की शोभा बढ़ाएगा और आपकी इतने कठिन काम में मदद करेगा|
  • इसमें तीन ब्लेड्स हैं,handy chopper with 3 blades जो स्टेनलेस स्टील से बने हैं|
  • एक छोटी से रस्सी की मदद से यानि स्ट्रिंग फ़ंक्शन से आप सब्जियों और फलों को आसानी से काट पाएंगे|
  • इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको बिजली की जरूरत नही है, इसलिए लाइट चली जाए तब भी आप आसान से प्याज और लहसुन बिना कष्ट के काट सकते है|
  • ये टूल प्लास्टिक से बना है और नीले रंग में उपलब्ध है, जो काफी प्यारा लग रहा है|
  • आप इस टूल से फल और सब्जी छोटा या बिल्क्कुल बारीक़ काट सकते हैं, जिससे आप टेस्टी सलाद, कस्त्रुद और किसी भी सब्जी की ग्रेवी के लिए प्याज और लहसुन आसानी से काट पाएंगे|
  • इस टूल का ब्लेड काफी समय तक तेज रहता है और इसकी आपकी मदद से काफी लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल कर पाएंगे|
  • इस टूल को आप आसान से साफ़ कर पाएंगे, ब्लेड अलग हो जाता है और आसानी से साफ़ हो जाता है|
  • छोटा होने की वजह से ये ज्यादा जगह नही घेरता और किचन में कही भी आराम से रखा जा सकता है| ये आपके ड्रावर या अलमारी में भी आसानी से समा जायेगा

Cons / इसके बारे में बुरी बात

  • ये छोटा है और आप ज्यादा मोटे या पूरा पूरा फल या प्याज नही दाल सकते| पूरा पूरा डालने पर ब्लेड आसानी से नही घूमेगा|
  • रस्सी को आराम से खींचे, बहुत जोर जोर से नही, वरना रस्सी अटक जाएगी, पर मैं इतने समय से इस्तेमाल कर रही हूँ ऐसा सिर्फ एक बार ही हुआ है|
  • इससे आप एक समय में एक टमाटर, एक बड़ी प्याज और हरी मिर्च काट सकते है|

तो जनाब इस टूल को खरीदिये क्योकि ये छोटा है, इस्तेमाल करने  में आसान है, इसके लिए लाइट की जरूरत नही है, दुखी करने वाले प्याज को आसानी से काट पाएंगे|

इसका इस्तेमाल कैसे करे / How to Use Mini Chopper

फल और सब्जी काटने के लिए सबसे पहले ब्लेड लगाए, फिर प्याज या सब्जी के चार टुकड़े करे और जार में डाले और फिर ढक्कन लगाके रस्सी को बार बार खींचे| कुछ ही सेकंड्स में बारीक़ प्याज कट जाएगी|

जरुर ख़रीदे

बिना किसी संकोच के खरीद ले| फटाफट खरीद ले, अभी डिस्काउंट चल रहा है, कुछ दिनों बाद इनके रेट्स बढ़ सकते है|

सर्च रिलेटेड टर्म्स –

pigeon handy mini plastic chopper with 3 blades, pigeon green abs plastic handy mini chopper,

pigeon handy chopper lowest price,