रसमलाई – Rasmalai – Rasmalai Recipe – Rasmalai Recipe in Hindi

0

Rasmalai Recipe in Hindi: इस दिवाली मैं बहुत सारी diwali images  शेयर करने वाली हूँ  और रस मलाई भी बनाने वाली हूँ| क्या आप भी… अगर हाँ तो रेसिपी पढ़िए और बना डालिए … और हाँ हो सके तो पोस्ट लिखे और शेयर जरुर करियेगा |

Rasmalai Recipe in Hindi / रस मलाई के लिए आवश्यक सामग्री

  • 250 ग्राम छैना
  • 2 कप चीनी
  • 1 लीटर दूध
  • 15 केसर (इच्छा हो तो डाले)
  • 15 काजू कतरन
  • 1 टेबल स्पून चिरोंजी
  • 3 छोटी इलाइची

Rasmalai Recipe in Hindi/ रस मलाई बनाने की विधि

  • एक थाली में छैना डाले और मसल मसल कर नरम आटे जैसा गूँथ ले|
  • थोडा सा छैना ले और उसको गोल और चपता आकर देकर प्लेट में रखे| इसी तरह सब गोले तैयार करे|
  • अब एक बर्तन में ३ कप पानी और ३५० ग्राम चीनी डाले और उबालने रखे| जब पानी में चीनी घुल जाये तब इसमें सब गोले डाल दे और २० मिनट पकने दे| आंच तेज ही रखे| जल्दी ही गोले उबल कर बड़े हो जायेंगे| सारे गोले पक गए है, अब इनको ठंडा करने के लिए साइड में रख दे|

अब बारी है दूध तैयार करने की|

  • एक मोटे तले वाले बर्तन में दूध उबलने रखे| जब उबल जाये तो इसमें मेवे और केसर डाले | दूध को थोड़े थोड़े समय में चलाते रहे| जब दूध गाढ़ा हो जाये तो आंच से उतार ले| अब इसमें इलायची पाउडर और चीनी डाले| रसमलाई का दूध तैयार है|
  • बस आखिर में आपको रसमलाई के गोले गाढे दूध में डालना है और बस आपकी टेस्टी और नरम नरम लजीज रसमलाई खाने और खिलने के लिए तैयार है|
  • एक बड़ी कटोरी या प्याले में रसमलाई  डाले, ऊपर से काजू, पिसते की कतरन और चिरोंजी डाले और ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दे |

जब रसमलाई ठंडी हो जायेगे तो आपके मुह में पानी आने लगेगा और आप झट से आप सारी रसमलाई खा जायेंगे | रुकिए रुकिए घर में सबको दे और आप भी खाए| कोई खास मौका हो तो अपने हाथो से बनाइये, सब आपके Rasmalai Recipe in Hindi की बस तारीफ करते रह जायेंगे|

सर्च रिलेटेड टर्म्स-

rasmalai recipe,how to make rasmalai,rasmalabread ki rasmalai,bread rasmalai recipe,how to make rasmalai at home,making rasmalai,how to make rasmalai at home in hindi,rasmalai ingredients,how to make rasmalai in hindi,rasmalai recipe with milk powder,kesar rasmalai,rasmalai with milk powder,rasmalai,rasmalai banane ki recipe,rasmalai banane ka tarika,how to make homemade rasmalai,easy rasmalai recipe,rasmalai ki recipe,rasmalai recipe step by step,rasmalai sweet,rasmalai in hindi,