Macaroni Pasta Recipe – Macaroni Recipe in Hindi – मकरोनी पास्ता कैसे बनाते हैं ?

0

Macaroni Pasta Recipe |Indian Recipe of Macaroni– जब भी हम राशन की लिस्ट लिखते हैं तो एक चीज जरुर लिखते हैं मकरोनी, क्योकि हम जानते हैं हमारे बच्चो को मकरोनी बहुत पसंद है, मेरी बेटी को तो बहुत पसंद है| खास उन बच्चो के लिए macaroni pasta recipe लिखी है | Macaroni recipe in hindi से आपको पता चला होगा ये बनाना आसान है और जल्दी भी बन जाता है | ये कहिये कि विदेशी पास्ता  हम इंडियन फ्लेवर (macaroni pasta )में बनाते है | क्यों सही कहा ना मैंने…………….. ये मकारोनी veg macaroni recipe,Indian style pasta है |

मकरोनी बनाने लिए आवश्यक सामग्री  / Macaroni Pasta Recipe Ingredients

  • 1 कप मकरोनी
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 टी स्पून बारीक़ कटी लहसुन
  • ½ टी स्पून बारीक कटी अदरक
  • 1 कप बारीक़ कटी प्याज
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 मैगी मसाला
  • ½ बारीक़ कटी शिमला मिर्च
  • 2 टेबल स्पून टोमेटो सॉस

जरा इसे भी तो देखिये जनाब 

पास्ता इन वाइट सॉस 

मकरोनी पास्ता बनाने की विधि / Macaroni Pasta Recipe in Hindi

  • एक मोटे तले वाला बर्तन ले और उसमें पानी डाले, उसमें थोडा सा नमक और जरा सा तेल डाले और उबालने रखे|
  • जब पानी उबल जाए इसमें मकरोनी डाले और उबाल ले| मकरोनी जब तक अच्छे से पक नही जाती तब तक उबालना है| 8 से 10 मिनट में मकरोनी गल जायेगी |
  • अब छलनी में मकरोनी उड़ेले और अतिरिक्त पानी निकाल ले | इसके ऊपर थोडा ठंडा पानी डाले और फिर जरा सा तेल डाले और मिला ले, इससे मकरोनी आपस में नही चिपकेंगी|
  • अब पैन में तेल डाले और गरम करे |
  • अब इसमें बारीक़ कटी अदरक और लहसुन डाले और भून ले| आंच मध्यम रखे |
  • एक से दो मिनट बाद इसमें बारीक कटी प्याज डाले और भून ले|
  • अब इसमें बारीक़ कटे टमाटर, मैगी मसाला, लाल मिर्च डाले और अच्छे से पका ले |
  • 3 से 4 मिनट बाद इसमें बारीक़ कटी शिमला मिर्च, टोमेटो सॉस, स्वादानुसार नमक और पानी डाले करीबन 2 टेबल स्पून और अच्छे से मिलाते हुए 2 मिनट पका ले|
  • अब इसमें उबली मकरोनी डाले और अच्छे से मिला ले|

आपका टेस्टी और मजेदार मकरोनी आपके पेट में जाने के लिए और आपके पेट को खुश करने के लिए तैयार है|

मुझे पुर्री उम्मीद है आपको macaroni recipe Indian बहुत पसंद आया होगी| ये vegetable macaroni recipe टेस्ट में इतनी अच्छी है कि आप खाते ही रह जायेंगे | macaroni pasta recipe in hindi की आपकी खोज मेरी इस पोस्ट पर आके ख़तम हो गयी होगी | उम्मीद है आपको how to cook macaroni pasta, veg macaroni recipe in hindi का जवाब मिल गया होगा| तो चलिए पढ़िए और pasta and macaroni वो भी indian style macaroni बनाना शुरू करे |