तवा पुलाव- Tawa Pulao Recipe in Hindi- Tawa Pulao-Tawa Rice- Biryani Recipe

0

How many stars for this recipe? इस रेसिपी को आप कितने स्टार्स देना चाहेंगे? [Total: 0 Average: 0]

  • 200 ग्राम पके  चावल
  • 400 ग्राम बारीक कटे टमाटर
  • 300 ग्राम उबले छिले और छोटे छोटे कटे आलू
  • 1 बारीक कटी शिमला मिर्च
  • 1 कप हरी मटर
  • 2 टेबल स्पून मक्खन
  • 2 टेबल स्पून बारीक कटा हरा धनिया
  • 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट
  • 1 बारीक कटी हरी मिर्च
  • 1/4 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 2 छोटा चम्मच पाव भाजी मसाला
  • स्वादानुसार नमक
  • एक पैन लीजिये और गर्म करे | उसमें मक्खान डाले| जैसे ही मक्खन पिघले हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, हल्दी डाले और भून ले |
  • जब मसाला भून जाये तो इसमें टमाटर डाले,ढके और ३ मिनट तक पकाए |
  • जब टमाटर पक जाये तो इसे अच्छे से मैश करे | अब इसमें मटर और शिमला मिर्च डाले और अच्छी तरह से मिक्स कर ले | ढके और २ मिनट तक पकाए |
  • जब मटर और शिमला मिर्च नरम हो जाये तो सब्जी को हल्का सा दबाव देकर मैश कर ले |
  • अब इसमें नमक, पाव भाजी मसाला और लाल मिर्च डाले और हरा धनिया डाले और मैश करे | अब आलू डाले और फिर से मैश करे |
  • अब बारी है इसमें चावल डालने की | चावल डाले और मिला ले | जब चावल और सब्जी मिक्स हो जाये और पक जाये तो आंच बंद कर दे | पुलाव को हरे धनिये से सजाये|
  • ये पुलाव दही के साथ स्वाद का मजा लेते हुए खाए|

आपका पुलाव तैयार है खाने और खिलने को…..