आलू मसाला नान रेसिपी- Stuffed Potato Naan – Aloo Masala Naan – Aloo Naan

0
  • 2 कप मैदा
  • ¼ कप दही
  • 3 टेबल स्पून घी
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1 छोटा चम्मच चीनी
  • स्वादानुसार नमक
  • ¼ छोटे चम्मच से थोडा सा कम बेकिंग सोडा
  • 2  उबले आलू
  • हरा धनिया
  • 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • 2 हरी मिर्च कटी हुई
  • ¼ छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • एक थाल में मैदा छाने और बीच में थोड़ी सी जगह बनाकर उसमे १/२ छोटा चम्मच नमक, दही, बेकिंग सोडा, चीनी और १ tbsटेबल स्पून तेल डाले और अच्छे से मिला ले और नरम आता गुंथे| गूंथने के लिए गुनगुना पानी इस्तेमाल करे|
  • आटे को अच्छे से मसले और तेल लगाकर चिकना करे|
  • अब हाथो पर थोडा सा तेल लगाये और करीबन ५ मिनट तक आटा मसलते रहे| अगर आटा आपके हाथो पर चिपक रहा हो तो हाथो पर और तेल लगा ले|
  • अब इस आटे को 2.30 घंटे के लिए ढककर किसी गर्म जगह रख दे, इससे आटा अच्छे से फूल जायेगा|
  • अब आलू को छीले और मसल/ मैश कर दे|
  • अब इसमें धनिया पाउडर, नमक, लाल मिर्च, अमचूर पाउडर,धनियाँ पाउडर, हरा धनियाँ, हरी मिर्च डाले और अच्छे से मिला ले| स्टफिंग या भरावन बनकर तैयार है|
  • गैस चालू करे और तवा गरम करने रखे|
  • आटे में से थोडा सा आटा ले और लोई बना ले|
  • अब मैदे का पलेथन लगाकर ४ इंच व्यास की पूरी बना ले|
  • अब इसमें २ चम्मच आलू की स्टफिंग डाले और चारो तरफ से तरफ से बन कर दे|
  • लोई को थोडा सा दबाए और चपता करे|
  • अब इस लोई पर थोडा सा सुखा आटा डाले और अंडे के आकार में बेल ले|
  • अब इस नान पर थोडा सा पानी करीबन एक चम्मच पानी डाले और अच्छे से पूरे नान पर फैला दे|
  • अब इस गीली तरफ वाले नान को गर्म तवे पर डाले और ऊपर तरफ से थोड़ी सा डार्क सिकने तक सेके|
  • अब तवे को गैस पर उल्टा रख दे और चारो तरफ से घुमाकर नान को चित्ती आने तक सेके |
  • तवा सीधा करे और गैस पर रखे|
  • आपका टेस्टी नान तैयार है|
  • प्लेट पर नान निकाले और घी लगाकर गर्मागरम सर्वे करे|
  • ये टेस्टी नान ,Stuffed Potato Naan आप अचार, दही या अपनी पसंद की सब्जी के साथ मजे ले लेकर खाए और खिलाये|