Banana shake in Hindi – केले का शेक कैसे बनाते है

0

Banana shake in Hindi : आजकल हर जगह अथाह गर्मी पड रही है, कुछ भी गर्म गर्म खाने के बारे में सोचने पर ही गर्मी लगने लग जाती है और हम मम्मी लोगो की रसोईघर में दिन में तीन बार रसोई घर जाना पडता है और खाना बनाना पड़ता है। उफ़.. ये गर्मी… तो क्यों न आज बनाना शेक यानि केले का शेक बनाना सीखा जाए.. वैसे ये रेसिपी गोविन्द दिमन को समर्पित है । हाँ तो मैं कहां थी… केले का शेक बाज़ार में मिलता है पर पीने से पहले दिमाग में एक बार तो आता है कि इसमें अच्छे केले तो इस्तेमाल किये होंगे ना… आते हैं ना ऐसे ख्याल ।केले का शेक बनाना बहुत आसान और जल्दी भी बन जाता है, बस इसके लिए कुछ चीजो की जरुरत पड़ती है, तो चले दिमन रेसिपी के लिए जरूरी सामग्रियों के बारे में जानने… केले का शेक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:- How to Make Banana Shake in Hindi • आधा लीटर दूध • केला 2 ( कच्चा मत इस्तेमाल करना) • स्वादानुसार चीनी • इलाइची 3 • जायफल- 1/2 चम्मच

• आइस क्यूब्स

तो जरा ब्रेक लगाओ और सामग्री एक जगह कर लो…. केले का शेक बनाने की विधि • सबसे पहले केले चीले और छोटे छोटे काट ले और मिक्सी में जार में डाल दे। • अब इसमें जायफल, चीनी, और इलायची डाले। • अब दूध डाले, जार का ढक्कन लगाये और मिक्सी का बटन दबाए। • बस दो से तीन बार बटन दबाए और बंद करे । • अब जार में बर्फ डाले और एक राउंड और घुमा ले, यानि मिक्सी का बटन दबा दे। • अब आपके बनाना शेक को गिलास में निकाले और ऊपर से इलायची का पाउडर डाले और पी जाए… थोडा सा बच जाए तो दोस्तों को भी सर्व कर दे।

• आप चाहे तो शेक के ऊपर आइसक्रीम भी डाल सकते हैं या ड्राई फ्रूट्स काट के डाल सकते हैं ।

चलिए बनाना शेक की रेसिपी तो हो गयी.. कल किसी और शेक की रेसिपी लेके आऊंगी बस शर्त है आप मेरी पोस्ट को शेयर करे । ये Banana Shake Recipe in Hindi आपको जरुर पसंद आई होगी.. आई ना… । इस मौसम के केले बहुत मिल रहे हैं तो आप रोज भी Banana Milk Shake बनाके पी सकते हैं। सुबह कुछ बनाने की इच्छा नही है तो Banana Milk Shake बना ले । Banana Shake Recipe in Hindi को जरुर सोशल मीडिया पर शेयर करे.. भाइयो और बहनो…