गाजर आलू की सब्जी – Aloo Gajar Sabji – Alu Gajar ki Sabzi

0

How many stars for this recipe? इस रेसिपी को आप कितने स्टार्स देना चाहेंगे? [Total: 0 Average: 0]

अभी सर्दियाँ आने वाली है और गाजर बाज़ार में आयेंगे| आप गाजर की टेस्टी और बेहतरीन सब्जी बना सकते है| वैसे भी डॉक्टर कहते हैं की गाजर हमारे सेहत के लिए बहुत अच्छे होते है खासकर आँखों के लिए| तो क्यों न गाजर की सब्जी खाई जाए और सेहत बनाई जाए|

हम गाजर को आलू के साथ मिलकर आलू गाजर के सब्जी बनाना सीखेंगे|

आलू गाजर की सब्जी/Aloo Gajar Sabji के  लिए आवश्यक सामग्री

  • 250 ग्राम गाजर
  • 250 ग्राम आलू
  • 1 टेबल स्पून तेल
  • 1 चुटकी हींग
  • ¼ छोटा चम्मच जीरा
  • २ हरी मिर्च कटी हुई
  • 1 इंच अदरक (कद्दूकस)
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी
  • 1 छोटा चम्मच धनियां पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच से जरा सा कम लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • ¼ छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच से जरा सा कम गरम मसाला
  • 1 टेबल स्पून कटा हुआ हरा धनियां

आलू गाजर की सब्जी बनाने की विधि –

  • आलू और गाजर को छीले, धोये और छोटा छोटा काट ले|
  • अब पैन या कढ़ाई में थोडा सा तेल डाले और गर्म करे|
  • अब इसमें जीरा और हींग डाले और भूने|
  • अब इसमें धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और अदरक डाले और भूने|
  • अब इसमें आलू, गाजर, नमक और लाल मिर्च डाले और भूने|
  • अब इसमें पानी डाले करीबन २ टेबल स्पून  और ढक दे|
  • आंच कम करे और ५ से १० मिनट पकने दे|
  • अब ढक्कन हटकर सब्जी चलाये और देखे की आलू गले है की नही| अगर आलू न गले हो तो थोडा और पानी डाले और ढककर थोड़ी देर और कम पांच पर पकने दे, करीबन ५ मिनट|
  • अब सब्जी में गरम् मसाला, अमचुर पाउडर, हरा धनियाँ डाले और मिला ले|

आपकी सेहत से भरपूर और बेहद टेस्टी आलू गाजर की सब्जी तैयार है| इसमें ऊपर हरा धनियाँ डाले और गरमगरम रोटी, पूरी, या पराठे के साथ परोसे, आपको और आपके घरवालो को जरुर पसंद आएगी|